समग्र आईडी कैसे बनाएं, पोर्टल, डाउनलोड, नाम जोड़ें (How to Get Samagra ID in Hindi)

समग्र आईडी कैसे बनाएं, क्या है, पोर्टल, आवेदन, डाउनलोड, नंबर, कैसे देखें, कैसे निकालें, केवाईसी, परिवार आईडी, सदस्य आईडी, ऐप्स, सर्च, नाम कैसे जोड़े, अलग करें, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (How to Get Samagra ID in Hindi) (Online, Offline Kaise banaye, KYC, Official Portal, Number, Search By Name, By Family ID, How to Find, Change Address, Name, Mobile Number, Download, Helpline Number, Latest News, Update, Add Name)

अगर आपके पास अभी भी मध्यप्रदेश समग्र आईडी नहीं है, तो आज ही आपको इस आईडी को बनवा लेना चाहिए, क्योंकि समग्र आईडी बनवाने से आपको कई फायदे होते हैं। इसकी आवश्यकता आपको मध्य प्रदेश राज्य में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन पड़ती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए भी समग्र आईडी की डिमांड की जा रही है। इसे स्कूल में एडमिशन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ देना होता है। समग्र आईडी की वजह से मध्यप्रदेश राज्य में चल रही योजनाओं में पारदर्शिता आती है और जिन लोगों को वास्तव में योजनाओं की आवश्यकता है, उन तक योजना पहुंच पा रही है। आइए इस आर्टिकल में आखिर जानते हैं कि समग्र आईडी क्या है और समग्र आईडी ऑनलाइन कैसे बनवाएं अथवा समग्र आईडी ऑफलाइन कैसे बनाएं।

samagra id kaise banaye in hindi

समग्र आईडी (MP Samagra ID)

आईडी का नामसमग्र आईडी
संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीराज्य सरकार ने
किसे मिलती है आईडीमध्य प्रदेश के मूल निवासियों को
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

मध्यप्रदेश वृद्ध पेंशन योजना के तहत सरकार बुजुर्गों को हर महीने 1,000 पेंशन दे रही है.

समग्र आईडी क्या है (What is Samagra ID)

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले सभी लोगों को घर बैठे योजनाओं का फायदा देने के लिए समग्र पोर्टल लांच किया गया है। इसी पोर्टल पर जो आईडी बनाई जाती है, उसे समग्र आईडी कहा जाता है। मध्यप्रदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति के पास अगर समग्र आईडी है, तो वह एमपी गवर्नमेंट की योजनाओं और सुविधाओं का फायदा उठा सकता है। समग्र आईडी बनाने पर आपके महत्वपूर्ण डाटा स्टेट गवर्नमेंट के पास जाते हैं और स्टेट गवर्नमेंट महत्वपूर्ण डाटा के आधार पर ही छात्रवृत्ति, पेंशन, विवाह सहायक राशि और खाद सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने का काम करती है। वर्तमान में समग्र आईडी का इस्तेमाल कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले लोग, निराश्रित लोग, गरीब लोग, बुजुर्ग नागरिक, विकलांग महिला, विधवा और बेघर महिलाओं को लाभ देने के लिए किया जा रहा है, यानि यह विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद कर रही है।

समग्र आईडी के प्रकार (Samagra ID Types)

मध्य प्रदेश समग्र आईडी के टोटल 2 प्रकार है, जिनके नाम परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी है।

  • परिवार समग्र आईडी :- पहली आई डी पारिवारिक समग्र आईडी होती है, जो की टोटल 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है।
  • सदस्य समग्र आईडी :- दूसरी आईडी को सदस्य समग्र आईडी कहा जाता है। यह 9 अंकों की होती है। सदस्य समग्र आईडी ऐसे परिवारों के लोगों को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर किया जाता है। अगर आपके द्वारा परिवार के किसी मेंबर का पंजीकरण नहीं करवाया जाता है तो उसे समग्र आईडी प्रदान नहीं की जाएगी।

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस महिलाओं को 1,500 रूपये नगद एवं 500 रूपये की गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है.

समग्र आईडी कौन बनवा सकता है, पात्रता (Who is Eligible)

समग्र आईडी का कांसेप्ट मध्य प्रदेश राज्य में चल रहा है, जिसका मतलब यह होता है कि समग्र आईडी का निर्माण करवाने के लिए सिर्फ ऐसे ही लोगों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। जो कि मध्यप्रदेश राज्य में रहते हैं और जिनके पास मध्य प्रदेश राज्य का आधार कार्ड मौजूद है अथवा जिनके पास मध्य प्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र मौजूद है। अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में निवास नहीं करते हैं या फिर आप मध्यप्रदेश राज्य में रहते हैं, परंतु आपके पास मध्य प्रदेश राज्य में रहने का कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं है, जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि तो आप समग्र आईडी बनवाने के लिए एलिजिबल नहीं होते।

समग्र आईडी बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents)

मध्य प्रदेश समग्र आईडी बनवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार किसानों को 12,000 रूपये प्रतिवर्ष दे रही है.

समग्र आईडी कैसे बनवाएं (How to Generate Samagra ID Online)

नीचे आपको मध्य प्रदेश समग्र आईडी के तौर पर परिवार की समग्र आईडी बनाने का तरीका और सदस्य समग्र आईडी बनाने का तरीका बताया जा रहा है।

परिवार की समग्र आईडी बनाने का तरीका (Family Samagra ID)

  • मध्यप्रदेश परिवार समग्र आईडी तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी डिवाइस में इंटरनेट ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको समग्र पोर्टल की इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है।
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होता है, जिसमें जो भी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, आपको उन सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको जो शो लिस्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से एक वेब पेज ओपन हो जाता है।
  • आपकी स्क्रीन पर जो वेब पेज ओपन हुआ है, उसमें जो भी जानकारियां भरने के लिए कहा जा रहा है उन्हें निश्चित जगह में दर्ज करना है और सबसे आखरी में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने से मध्यप्रदेश परिवार की समग्र आईडी का पंजीकरण पूरा हो जाता है।

सदस्य समग्र आईडी बनाने का तरीका (Members Samagra ID)

  • सदस्य समग्र आईडी बनवाने के लिए आपको समग्र पोर्टल की इस लिंक पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो जाता है।
  • अब आपको समग्र में परिवार सदस्य पंजीकृत करे वाला जो सेक्शन है, वहां पर आना है और सदस्य पंजीकृत करे, वाला जो ऑप्शन आपको दिखाई पड़ रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको निर्धारित जगह में मोबाइल नंबर इंटर करना है और उसके बाद आपको कैप्चा कोड को भी खाली बॉक्स में डालकर ओटीपी जनरेट करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आएगा, उसमें आपको जो ओटीपी फोन नंबर पर मिला हुआ है, उसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको उस मेंबर की जानकारियों को दर्ज करना है जिसे आप सदस्य समग्र के तौर पर जोड़ना चाहते हैं।
  • मेंबर की जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार से आप सदस्य समग्र में मेंबर को जोड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार बच्चों को 4,000 से लेकर 8,000 रूपये तक की आर्थिक मदद दे रही है.

एमपी समग्र आईडी ऑफलाइन कैसे बनवाएं (How to Generate Samagra ID Offline)

  • मध्य प्रदेश समग्र आईडी ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज लेकर के नजदीकी ग्राम पंचायत या फिर जनपद पंचायत कार्यालय में चले जाना है।
  • वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलता है, उसमें महत्वपूर्ण जानकारियों को आपको दर्ज करना होता है और उसे वहीं पर जमा कर देना होता है।
  • इसके कुछ ही दिनों के बाद समग्र आईडी बना दी जाती है।

समग्र आईडी के फायदे (Samagra ID Benefits)

समग्र आईडी के फायदे निम्नानुसार है।

  • एमपी गवर्नमेंट के पास राज्य में रहने वाले सभी लोगों का डाटा समग्र आईडी की सहायता से मौजूद होता है, जिसकी वजह से गवर्नमेंट को यह आसानी से पता चल जाता है कि, कौन सा व्यक्ति योजना के लिए योग्य है और कौन सा व्यक्ति योजना के लिए योग्य नहीं है। इस प्रकार से जो लोग योजना के लिए लायक होते हैं, उन्हें योजना का फायदा देने में सरकार को आसानी होती है।
  • समग्र आईडी का निर्माण हो जाने की वजह से मध्य प्रदेश राज्य में चलने वाली गवर्नमेंट स्कीम में पारदर्शिता आई है और जो लोग वास्तव में योजना का लाभ पाने के हकदार होते हैं, उन तक योजना का फायदा भी पहुंच पा रहा है।
  • समग्र पोर्टल में पहले से ही बहुत से लोगों का पंजीकरण होता है। ऐसे मे गवर्नमेंट के द्वारा अगर कोई योजना चलाई जाती है तो उसमें अपना पंजीकरण करने की आवश्यकता आवेदक व्यक्ति को नहीं होती है, क्योंकि व्यक्ति को आवेदन करने के दरमियान सिर्फ अपनी समग्र आईडी को निश्चित जगह में दर्ज करना होता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करा रही है.

समग्र आईडी क्यों बनवाएं (Why Make Samagra ID)

  • अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो मध्य प्रदेश राज्य में निवास करते हैं तो गवर्नमेंट के द्वारा जो योजनाएं चलाई जाती है, उनका फायदा उठाने के लिए आपको अपनी समग्र आईडी का निर्माण करवाना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले माता-पिता जब अपने बच्चों का एडमिशन स्कूल में करवाने के लिए लेकर जाते हैं, तो वहां पर समग्र आईडी को प्रस्तुत करने की डिमांड की जाती है। आपको वहां पर समग्र आईडी को स्कूल के एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होता है।
  • समय-समय पर एमपी राज्य में जो गवर्नमेंट नौकरी निकलती है उसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होनी चाहिए।

समग्र आईडी कैसे बनाई गई (How was the Samagra ID Generated)

यहां पर हम आपको इस बात से अवगत कराना चाहते हैं कि, मध्य प्रदेश राज्य के द्वारा समग्र समाज सुरक्षा मिशन चलाया जा रहा है। इसके अंदर सरकार के द्वारा कर्मचारियों को काम पर रखा गया है। इन कर्मचारियों का काम होता है लोगों के घर जाकर उनके महत्वपूर्ण डाटा प्राप्त करना। इस महत्वपूर्ण डाटा में लोगों की जाति, परिवार में शामिल मेंबर, परिवार की सालाना इनकम, परिवार के लोगों की इनकम, परिवार के लोगों की उम्र, धर्म, परिवार बीपीएल कैटेगरी के नीचे है या फिर ऊपर है। परिवार के मुखिया का नाम क्या है, वैवाहिक स्तर क्या है, पढ़ाई क्या है, कोई विकलांग व्यक्ति तो नहीं है तथा बैंक अकाउंट की जानकारियों को इकट्ठा किया जाता है। इन सभी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद सरकार के द्वारा जानकारियों के आधार पर लोगों का पंजीकरण समग्र पोर्टल पर किया जाता है। और उन्हें एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है, यह हर एक व्यक्ति की यूनिक होती है ठीक वैसे ही जैसे आधार कार्ड नंबर होता है।

मध्यप्रदेश द्वार प्रदाय योजना के तहत 24 घंटे के अन्दर घर बैठे आप सरकारी प्रमाण पात्र प्राप्त कर सकते हैं.

समग्र आईडी कैसे प्राप्त करें (How to Get Samagra ID)

समग्र पोर्टल पर अगर किसी परिवार का पंजीकरण हो गया है परंतु उस परिवार को अथवा परिवार के अंदर शामिल दूसरे लोगों को अभी तक समग्र आईडी नहीं मिली हुई है, तो वह अलग अलग जरिए से अपनी समग्र आईडी को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे इसकी जानकारी आपको विस्तार से दी जा रही है।

परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी की मदद से (Family Member Samagra ID)

  • यदि सिचुएशन ऐसी है कि आपको अपने परिवार के किसी भी एक आदमी की समग्र आईडी की जानकारी है तो आप उसी समग्र आईडी का इस्तेमाल करते हुए दूसरे मेंबर के समग्र आईडी और फैमिली की समग्र आईडी को भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस डायरेक्ट अधिकारिक लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है, जिसमें आपको निश्चित जगह में परिवार के मेंबर की समग्र आईडी और कैप्चा कोड को इंटर करना होता है।
  • परिवार के मेंबर की समग्र आईडी को दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होता है, जिसमें उस मेंबर की परिवार वालों की समग्र आईडी और उसके परिवार की 8 अंकों वाली आईडी की इंफॉर्मेशन आपको प्राप्त हो जाती है।

ई-राशन कार्ड या पात्रता पर्ची की मदद से

अगर आपके पास ई राशन कार्ड मौजूद है या फिर पात्रता पर्ची मौजूद है तो उस पर ध्यान से देखें, उस पर भी समग्र आईडी दर्ज की गई होती है। हालांकि अगर आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध नहीं है तो ऐसी अवस्था में आपको समग्र आईडी पता करने के अन्य जो तरीके हैं, उस पर अमल करना चाहिए।

शिक्षा पोर्टल के माध्यम से

प्राप्त जानकारियों के अनुसार एजुकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा पिछले साल ही सभी विद्यार्थियों की समग्र आईडी को एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिसका मतलब यह होता है कि अगर आपके परिवार में कोई बच्चा है। जो स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करता है तो आप समग्र शिक्षा पोर्टल पर विजिट करके उस बच्चे की समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं। बच्चे की समग्र आईडी को प्राप्त करने के बाद आप परिवार और परिवार के अन्य मेंबर की आईडी की लिंक पर जाकर के हासिल कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर की मदद से

  • मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपनी समग्र आईडी का पता लगाने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना होता है और वहां पर मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देखें वाली लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद निश्चित जगह में अपना फोन नंबर इंटर करके ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना होता है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज आता है, उसमें आपको अपनी समग्र आईडी की जानकारी मिल जाती है।

आधार नंबर की मदद से

  • यदि आपके पास आधार कार्ड मौजूद है तो आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए समग्र आईडी नंबर को हासिल कर सकते हैं।
  • इसके लिए भी आपको समग्र आईडी पोर्टल के वेबसाइट पर जाना होता है और वहां से आधार कार्ड से समग्र आईडी देखें वाले विकल्प पर जाकर क्लिक करना है.
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी को निश्चित जगह पर भरकर समग्र आईडी की जानकारी प्राप्त कर लेना है।

बैंक अकाउंट नंबर से

  • आप अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए भी अपने परिवार और परिवार के लोगों की समग्र आईडी की संख्या को जान सकते हैं।
  • इसके लिए भी आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होता है।
  • वहां से आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से समग्र आईडी के विकल्प पर क्लिक कर देना है.

ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय से

हमारे द्वारा ऊपर आपको जो तरीके बताए गए हैं अगर इसके बावजूद भी आपको अपनी समग्र आईडी नहीं मिल पा रही है, तो ऐसी अवस्था में आपको समग्र आईडी पाने के लिए अपने ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत के ऑफिस में जाना है और वहां वह आपको अपनी जानकारी देते हुए अपनी समग्र आईडी पता कर लेना है।

रुक जाना नहीं योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका देती है.  

समग्र आईडी में दी हुई जानकारी में सुधार (Detail Update)

समग्र आईडी बनवाने के दरमियान आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत दर्ज हो गई है तो ऐसे में आप उसको सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए हुए प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा।

  • जन्म तिथि में सुधार :- आपके द्वारा समग्र आईडी में जो जन्म तारीख दर्ज करवाई गई है अगर वः गलत है और आपको उसे बदलना हैं, तो आपको इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी।
  • जेंडर में सुधार :- यदि आपकी समग्र आईडी में आपके जेंडर की जानकारी गलत दी है और आप इसे ठीक करवाना चाहते हैं तो आपको इस अधिकारिक लिंक पर जाना चाहिए।
  • नाम में सुधार :- अगर आपको लगता है की समग्र आईडी में आपका जो नाम लिखा हुआ है वो गलत है या उसकी स्पेलिंग गलत है तो अपने नाम को चेंज करने के लिए आपको इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
  • पते में सुधार :- यदि आपके समग्र आईडी में पता गलत दिया हुआ है या आपने अपना घर बदल लिया है और नया एड्रेस समग्र आईडी में अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिकारिक लिंक में जाकर अपडेट समग्र आईडी वाली लिंक पर कर देना है. और वहां से आपको जो भी जानकारी सही करनी है उस पर क्लिक कर देना है. और सही जानकारी भरकर उसे सबमिट कर देना है.

समग्र आईडी का प्रिंट आउट निकालें (Get Print Out)

  • यदि आपकी इच्छा यह है कि, आप अपनी समग्र आईडी कार्ड का प्रिंट आउट निकाल ले और उसे अपने पास रखें, तो इसके लिए आपको इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने परिवार की समग्र आईडी की संख्या को डालना होता है।
  • जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपकी समग्र आईडी प्रिंट हो जाती है।

गांव की बेटी योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार गांव में रहने वाली बेटियों को 500 रूपये हर माह दे रही है.  

समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े, ई-केवाईसी (How to Add Name in Samagra ID, eKYC)

समग्र आईडी कार्ड रखने वाला व्यक्ति चाहे तो आधार कार्ड की सहायता से ईकेवाईसी के माध्यम से समग्र आईडी में अपने परिवार के लोगों के नाम को भी आसानी से जोड़ सकता है। हमारे द्वारा नीचे आपको ऑनलाइन माध्यम से समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ा जाता है, इसकी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।

  • समग्र आईडी में नए मेंबर के नाम को शामिल करने के लिए आपको समग्र आईडी पोर्टल के होम पेज पर चले जाना होता है।
  • होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा सेक्शन में जाना है, वहां पर आपको ईकेवाईसी के माध्यम से नए सदस्यों को पंजीकृत करे वाला एक लिंक मिलेगा, इसी लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक अगला पेज आता है। इसमें जो जानकारियां है उसे आप को ध्यान से पढ़ना है और उसी के हिसाब से जानकारियों को निर्धारित जगह में दर्ज करना है तथा आपको परिवार के नए मेंबर की आईडी को भी दर्ज करना है।
  • उपरोक्त जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर समग्र आईडी के धारक व्यक्ति की सभी इंफॉर्मेशन दिखाई पड़ती है। अब आपको यहां पर जो ऐड मेंबर विए ईकेवाईसी ब्लॉक वाला ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है, उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वेबसाइट पर बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करना है और इंस्ट्रक्शन के हिसाब से काम करते हुए नए मेंबर को पंजीकृत करने के लिए उसके आधार कार्ड की संख्या को निश्चित जगह में दर्ज कर देना है।
  • अब आपको आधार कार्ड से ईकेवाईसी करवाने की आवश्यकता होगी। इसके लिए ओटीपी अथवा बायोमेट्रिक से डाटा दर्ज करना जरूरी होता है।
  • जब आधार कार्ड की सहायता से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो नए मेंबर के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी पूरा माना जाता है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा कर लेने के 3 दिनों के अंदर ही नए मेंबर को समग्र आईडी के तहत पंजीकृत कर दिया जाता है।

समग्र आईडी से संबंधित ताज़ा खबर (Latest News, Update)

जैसा कि हमने आपको बताया कि समग्र आईडी बनवाने से आपको मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है. हालही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2 बहुत ही बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनायें चलाई जा रही है. जिसमें आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपसे आपकी समग्र आईडी पूछी जा रही है. वह योजना है मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना एवं मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजना. अतः यदि आपकी समग्र आईडी अब तक नहीं बनी है तो बनवा लें वरना आपको इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : परिवार समग्र आईडी क्या होती है?

Ans : 8 अंकों की समग्र आईडी परिवार समग्र आईडी होती है, जोकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है।

Q : सदस्य समग्र आईडी क्या है?

Ans : परिवार समग्र आईडी में जो मेंबर शामिल होते हैं, उनकी समग्र आईडी में 9 अंक होते हैं, जिसे सदस्य समग्र आईडी कहते हैं।

Q : समग्र आईडी का क्या उपयोग है?

Ans : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, गैस सिलेंडर, वृद्धावस्था पेंशन, राशन, किसानों के पंजीकरण के साथ ही साथ अन्य गवर्नमेंट योजना का फायदा पाने के लिए समग्र आईडी होना आपके लिए जरूरी होता है। गवर्नमेंट के द्वारा जो विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जाती है, उसका लाभ पाने के लिए भी समग्र आईडी होनी चाहिए।

Q : समग्र कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : दो, परिवार समग्र आईडी एवं सदस्य समग्र आईडी।

Q : समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?

Ans : ऑनलाइन जब आप आवेदन करते हैं तो सिर्फ 1 से 5 मिनट के अंदर ही आपकी समग्र आईडी बन जाती है, वही ऑफलाइन प्रक्रिया में दो से 4 दिन आपकी समग्र आईडी बनने में लग जाते हैं।

Q : समग्र पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

Ans : समग्र पोर्टल पर अकाउंट बनाने के बाद आपको जो यूजरनेम और पासवर्ड मिलता है उसी को आप निश्चित जगह में दर्ज करके जब लॉगइन बटन पर क्लिक करते हैं तो आप समग्र पोर्टल में लॉगिन हो जाते हैं।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment