रेल कौशल विकास योजना 2023, ऑनलाइन फॉर्म (Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi)

रेल कौशल विकास योजना 2023, क्या होता है, ऑनलाइन फॉर्म, ट्रेनिंग सेंटर, फायदे, सैलरी, शुभारंभ, लास्ट डेट, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर (Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi) (Salary, Last Date, Registration, Training Center, Eligibility, Documents, Helpline Number)

भारतीय लोगों के कल्याण के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लांच किया जाता रहता है। इसी क्रम में मोदी सरकार के द्वारा रेलवे से संबंधित एक बहुत ही शानदार योजना को लांच किया गया है। इस योजना का नाम सरकार ने रेल कौशल विकास योजना रखा हुआ है। योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर युवाओं को कौशल ट्रेनिंग देने पर फोकस किया गया है, ताकि ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो और देश में तेजी के साथ बेरोजगारी की दर में कमी आए और बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सके। आइए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि रेल कौशल विकास योजना क्या है और रेल कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करें।

rail kaushal vikas yojana in hindi

रेल कौशल विकास योजना 2023 (Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नाम  रेल कौशल विकास योजना
किसने आरंभ की भारत सरकार
लाभार्थी   भारत के युवा
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर7812043317

रेल कौशल विकास योजना क्या है (Rail Kaushal Vikas Yojana)

इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा स्टार्ट की गई इस योजना के द्वारा भारत देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। ऐसा होने से वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे। योजना के द्वारा देश के युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात फ्री कौशल ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे और नई इंडस्ट्री में रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती तौर पर तकरीबन 50,000 से भी अधिक युवाओं को योजना के अंतर्गत निशुल्क ट्रेनिंग सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह ट्रेनिंग तकरीबन 100 घंटे अर्थात 4 दिन की होगी। ट्रेनिंग पूरी कर लेने के पश्चात ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को सर्टिफिकेट का वितरण भी किया जाएगा। देश में योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर का चयन पहले ही सरकार के द्वारा कर लिया गया है।

रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य (Rail Kaushal Vikas Yojana Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है भारतीय युवाओं को कौशल ट्रेनिंग निशुल्क प्रदान करना, ताकि देश में युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो, क्योंकि जब योजना के तहत उन्हें ट्रेनिंग मिलेगी तो उनके हाथों के हुनर में निखार आएगा और इसी वजह से उन्हें नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी। जब युवाओं को नौकरी प्राप्त हो जाएगी तो वह आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे जिसकी वजह से वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे और साथ ही साथ हमारे देश में बेरोजगारी की दर में भी काफी तेजी से कमी आएगी।

रेल कौशल विकास योजना 2023 ताज़ा खबर (Rail Kaushal Vikas Yojana Latest Update)

साल 2023 के लिए रेलवे कौशल विकास योजना शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग प्रोग्राम का नोटिफिकेशन मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसके तहत साल 2023 के लिए 7 जनवरी से व्यक्ति अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते हैं। लोगों को योजना के अंतर्गत  कारपेंटर एसी मैकेनिक, कंप्यूटर बेसिक, आईटी बेसिक, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, वेल्डिंग, टेक्नीशियन, सीएनएसएस इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के तहत 50000 लोगों को 3 साल की अवधि में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिस्ट और फिटर जैसे ट्रेड में दी जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग (Rail Kaushal Vikas Yojana Training)

योजना के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रिशियन जैसे ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाएगी। आने वाले समय में योजना में अन्य कई ट्रेड को भी शामिल किया जाएगा। जैसे कि कंकरीट मिक्सिंग, रोड बेडिंग, कंकरीट टेस्टिंग, सिंगलिंग से जुड़े काम, इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट इत्यादि। बता दें कि इस योजना का जो सिलेबस है उसे डिवेलप करने का काम बनारस लोकोमोटिव वर्क के द्वारा किया गया है। इसी के द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा और डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा और इसी के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य (Rail Kaushal Vikas Yojana Important Points)

  • योजना का फायदा पाने के लिए लोगों की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए और उन्होंने दसवीं क्लास को पास किया हुआ होना चाहिए।
  • लोगों को दसवीं क्लास के नंबर की परसेंटेज से मेरिट के आधार पर ट्रेड के ऑप्शन के अनुसार सिलेक्ट किया जाएगा।
  • सीजीपीए को परसेंट में कन्वर्ट करने के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा।
  • योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात अभ्यर्थी रोजगार या फिर कंपनी में रोजगार पाने में सक्षम होंगे।
  • योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी पाने के लिए दावा प्रस्तुत नहीं कर सकते।
  • इस योजना में किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण नहीं है।
  • अभ्यर्थी की प्रशिक्षण हेतु तकरीबन 75 पर्सेंट उपस्थिति जरूरी है।
  • ट्रेनिंग का समय 100 घंटे अथवा 3 सप्ताह तय किया गया है।
  • अभ्यर्थी को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद एक एग्जाम देनी होगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 पर्सेंट अंक और प्रैक्टिकल एग्जाम में कम से कम 60 परसेंट अंक लाना जरूरी होगा।
  • योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करना निशुल्क है परंतु व्यक्ति को अपने रहने खाने की और आवागमन की व्यवस्था खुद करनी पड़ेगी।
  • व्यक्ति को किसी भी प्रकार का गवर्नमेंट भत्ता नहीं मिलेगा।

रेल कौशल विकास योजना में लाभ (Rail Kaushal Vikas Yojana Benefit)

  • इस योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर युवाओं को उद्योग पर आधारित ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा कोई भी फीस नहीं रखी गई है अर्थात युवा बिल्कुल मुफ्त में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत जिन युवाओं को ट्रेनिंग प्राप्त होगी वह रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे।
  • रेल कौशल विकास योजना का संचालन सरकार के द्वारा पूरे देश भर में किया जाएगा। इसलिए देश के हर राज्य के लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना की वजह से युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी अपना योगदान दे सकेंगे।

रेल कौशल विकास योजना में पात्रता (Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility)

  • योजना में सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्ति को दसवीं क्लास पास हुआ होना चाहिए।

रेल कौशल विकास योजना में दस्तावेज (Rail Kaushal Vikas Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक आर्टिकल में दिया गया है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो अप्लाई हेयर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर जो साइनअप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आता है जिसमें आपको पूछी गई जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में दर्ज करना होता है।
  • जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको सबसे नीचे जो साइन अप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कंपलीट योर प्रोफाइल वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर भी क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद जो जानकारी मांगी जा रही है उसे दर्ज करना है।
  • अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी भी डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देनी है।
  • अब सबसे आखिरी में आपको नीचे जो सबमिट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। यह फॉर्म संबंधित विभाग के कार्यालय से भी प्राप्त हो सकता है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही जानकारी जैसे कि आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना है।
  • अब आपको अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को भी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर चिपका देना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर अपने अंगूठे का निशान लगाना है अथवा सिग्नेचर करना है।
  • अब आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को साथ में अटैच करना है।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर के संबंधित डिपार्टमेंट में जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके रेल कौशल विकास योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

रेल कौशल विकास योजना पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया (Rail Kaushal Vikas Yojana Login)

  • इस योजना के पोर्टल में लॉगिन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर साइन इन वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें निश्चित जगह में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।
  • अब लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से पोर्टल में आप लोग इन हो जाते हैं।

रेल कौशल विकास योजना लेटेस्ट अनाउंसमेंट देखें (Check Latest Update)

  • लेटेस्ट अनाउंसमेंट देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और वहां पर जो अनाउंसमेंट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दें।
  • अब स्क्रीन पर जो पेज ओपन होकर आता है उसमें आप आसानी से अनाउंसमेंट देख सकते हैं।

ट्रेनिंग सेंटर की सूची देखें (Check Training Center)

  • ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
  • वहां पर जो इंस्टिट्यूट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको इंस्टिट्यूट की लिस्ट दिखाई देती है।

रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें (Check Status)

  • रेल कौशल विकास योजना एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन कर देना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में अपना एप्लीकेशन नंबर इंटर करना है।
  • अब आपको जो सर्च वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने से एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगी।

ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक करें (Check Training Progress)

  • ट्रेनिंग की प्रोग्रेस चेक करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको जो ट्रेनी वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है।
  • अब आपको लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको ट्रेनिंग प्रोग्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने से संबंधित इंफॉर्मेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाती है।

रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन देखें (Check Notification)

  • नोटिफिकेशन देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर जाने के बाद नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट ओपन होकर आती है।
  • आप लिस्ट में से अपनी आवश्यकता के हिसाब से ऑप्शन का सिलेक्शन करें।
  • अब संबंधित नोटिफिकेशन की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना हेल्पलाइन नंबर (Rail Kaushal Vikas Yojana)

रेल कौशल विकास योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाई और हमने आपको इस योजना में आवेदन करने का तरीका भी बताया, परंतु इसके बावजूद अगर आप इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आप योजना के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7812043317 पर संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : रेल कौशल विकास योजना का कार्य क्षेत्र क्या है?

Ans : संपूर्ण भारत

Q : रेल कौशल विकास योजना के तहत क्या होगा?

Ans : युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Q : क्या रेलवे कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग पाने के लिए पैसे देने होंगे?

Ans : नहीं

Q : रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : railkvydev.indianrailways.gov.in

Q : रेल कौशल विकास योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : देश के युवाओं को.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment