Adiwasi Swarojgar Yojana 2023: छत्तीसगढ़ आदिवासी एवं अंत्योदय स्वरोजगार योजना, benefits

Adiwasi and Antyodaya Swarojgar Yojana 2023, छत्तीसगढ़ आदिवासी एवं अंत्योदय स्वरोजगार योजना, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Online Apply, Registration, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

Adiwasi Swarojgar Yojana अगर आप छत्तीसगढ़ में रहने वाले बेरोजगार लड़के और लड़कियां हैं और आप खुद का रोजगार चालू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको आर्थिक सहायता चाहिए तो अब आपको खुश हो जाने की आवश्यकता है, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके माध्यम से अब आप लोन प्राप्त कर सकते हैं और प्राप्त हुए लोन रकम का इस्तेमाल खुद का रोजगार चालू करने के लिए कर सकते हैं। सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना का नाम आदिवासी स्वरोजगार योजना है, जिसे अंत्योदय स्वरोजगार योजना भी कहा जाता है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि आदिवासी स्वरोजगार योजना क्या है और छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें।

adiwasi swarojgar yojana chhattisgarh in hindi

छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना 2023 (CG Adiwasi Swarojgar Yojana in Hindi)

योजना का नामआदिवासी स्वरोजगार योजना
अन्य नामअंत्योदय स्वरोजगार योजना
राज्यछत्तीसगढ़
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री भूपेश बघेल
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोग
हेल्पलाइन नंबरजल्द ही

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की संस्कृति को बनाये रखने और आदिवासी त्यौहार मनाने के लिए लाभार्थियों को 10,000 रूपये का अनुदान दे रही है.

आदिवासी स्वरोजगार योजना क्या है (What is Adiwasi Swarojgar Yojana)

आदिवासी स्वरोजगार योजना को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अर्थात छत्तीसगढ़ के एससी और एसटी समुदाय के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बेरोजगार लड़के और लड़कियों को सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें कि इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ सहकारी वित्त एवं विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत खुद का स्वरोजगार चालू करने के लिए छत्तीसगढ़ के ऐसे लड़के और लड़कियों को योजना के तहत लोन मिलेगा जो 18 साल से लेकर के 45 साल के बीच की उम्र के हैं और उनके पास कोई भी रोजगार नहीं है। सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ₹10,000 का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन की रकम 50,000 से ज्यादा होगी।

छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार (Adiwasi Swarojgar) योजना का उद्देश्य (Objective)

छत्तीसगढ़ में पहाड़ी इलाके काफी अधिक है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में सीमित मात्रा में ही फैक्ट्रियों की स्थापना हो पाई है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के अधिकतर लोगों के पास नौकरी नहीं है। ऐसे में कई लोग स्वरोजगार के लिए अपना खुद का धंधा चालू करना चाहते हैं परंतु खुद का धंधा चालू करने के लिए भी उनके पास पैसा नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी लाने के उद्देश्य से आदिवासी स्वरोजगार योजना अर्थात अंत्योदय छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार लड़के और लड़कियों को लोन दिया जाएगा ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सके जिसकी वजह से वह आर्थिक तौर पर मजबूत बने और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान दें।

राज्य के बुजुर्ग मजदूरों को 20,000 रूपये आर्थिक मदद के लिए सरकार मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना चला रही है.

छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Adiwasi Swarojgar Benefit and Features)

  • छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा योजना की शुरुआत की गई है।
  • किराना स्टोर्स, मनिहारी दुकान, कपड़ा व्यवसाय, नाई सेलून कार्य, ब्यूटी पार्लर एवं वेलनेस, टेलरिंग कार्य, फैंसी दुकान, मोटर मैकेनिक, साईकिल मरम्मत एवं दुकान, टीव्ही रेडियो मोबाईल रिपेयरिंग, मोटर वाइंडिंग वर्क, मुर्गीपालन व्यवसाय, बकरी पालन, सब्जी व्यवसाय, दोनापत्तल निर्माण इत्यादि व्यवसाय योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए रकम के माध्यम से शुरू कर सकते हैं।
  • योजना में मुख्य तौर पर छत्तीसगढ़ के जवान लड़के और लड़कियों को टारगेट किया गया है।
  • योजना का लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा 18 साल से लेकर के 45 साल की उम्र को तय किया गया है।
  • योजना के माध्यम से कम से कम 50,000 और अधिक से अधिक 10 लाख रूपये तक का लोन लाभार्थी लोगों को दिया जाएगा। पहले यह सीमा 20,000 से शुरू थी, किन्तु अब इसे 50,000 कर दिया गया है।
  • लोन का पैसा डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में आएगा।
  • बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए सरकार के द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • योजना की वजह से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार लड़के और लड़कियों को अब अपना स्वरोजगार चालू करने में काफी आसानी होगी।

आदिवासी स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ में पात्रता (Adiwasi Swarojgar Eligibility)

  • योजना का फायदा सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को ही मिल सकेगा।
  • योजना का फायदा लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
  • बेरोजगार लड़के और लड़कियां इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • किसी भी गवर्नमेंट नौकरी करने वाले व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा।
  • योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति का अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति समुदाय से होना महत्वपूर्ण है।
  • ग्रामीण इलाके में व्यक्ति की सालाना इनकम 40,500 और शहरी इलाके में 51500 तक होने पर योजना का लाभ मिलेगा।

राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार छात्रों को फ्री कोचिंग के साथ ही 1,000 रूपये छात्रवृत्ति दे रही है.

आदिवासी स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ में दस्तावेज (Adiwasi Swarojgar Documents)

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र (10 रुपये के स्टाम्प में ऋण / अनुदान का लाभ नही लेने सबंधी)
  • शैक्षाणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

आदिवासी स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन (How to Apply Adiwasi Swarojgar)

  • छत्तीसगढ़ आदिवासी अंत्योदय योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने घर के पास में स्थित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में चले जाना है।
  • कार्यालय में चले जाने के पश्चात आपको वहां पर मौजूद अधिकारियों से छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है उन सभी जानकारियों को निर्धारित जगह में दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को निश्चित जगह में अटैच करना है। इसके बाद आपको निश्चित जगह में अपने अंगूठे का निशान लगाना है या फिर सिग्नेचर करने हैं।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी अटैच कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आपको योजना के एप्लीकेशन फॉर्म को उसी जगह पर जाकर जमा कर देना है जहां पर आप ने इसे प्राप्त किया था।
  • अब कमेटी के अधिकारियों के द्वारा थोड़े ही दिनों में आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज की चेकिंग की जाएगी और वेरिफिकेशन में पास होने के बाद आपका नाम इस योजना के लिए आगे भेज दिया जाएगा।
  • अब आपको सभी प्रकार की जानकारी अपने द्वारा योजना के एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर भरे गए फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।
  • इस प्रकार से आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से छत्तीसगढ़ अंत्योदय स्वरोजगार योजना में आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से 12वीं के बाद छात्राओं को 1 लाख रूपये की मदद कर रही है.

छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर (Adiwasi Swarojgar Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ राज्य में चल रहे स्वरोजगार योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। हम आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दे देंगे, ताकि आप योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सके या फिर योजना से संबंधित अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकें। लेकिन इसके लिए आपको थोडा इंतजार करने की आवश्यकता है.

होमपेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : आदिवासी स्वरोजगार योजना (Adiwasi Swarojgar) का दूसरा नाम क्या है?

Ans : आदिवासी अंत्योदय योजना

Q : आदिवासी स्वरोजगार योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : छत्तीसगढ़

Q : अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : जल्द लांच होगा

Q : अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजना की वेबसाइट क्या है?

Ans : जल्द ही वेबसाइट लांच होगी।

Q : आदिवासी स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ के तहत कितना पैसा मिलेगा?

Ans : 50,000 से अधिक रकम आपको छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगी‌।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment